रांची: राजधानी के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों ने सुषमा बड़ाइक नामक महिला को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गया। वहीं महिला को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सुषमा बड़ाईक अपने बॉडीगार्ड के साथ बाइक पर बैठकर अपने घर की तरफ जा रही थी। उसी दौरान अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की।

आईपीएस पीएस नटराजन पर लगाए थे यौन शोषण के आरोप

सुषमा बड़ाइक झारखंड का चर्चित नाम है। सुषमा बड़ाइक ने पीएस नटराजन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। हालांकि आईपीएस अधिकारी पीएस नटराजन को बाद में कोर्ट ने आरोपों से बरी कर दिया था।

पुलिस के द्वारा सुषमा बढ़ाई को एक बॉडीगार्ड भी उपलब्ध कराया गया था। लेकिन अपराधियों ने बॉडीगार्ड के सामने ही सुषमा बढ़ाईक को गोली मार दी। हटिया डीएसपी राजा मिश्रा ने बताया कि अपने बॉडीगार्ड के साथ सुषमा बाइक पर बैठकर कहीं जा रही थी। इसी दौरान तीन की संख्या में अपराधियों ने पीछे से आकर फायरिंग शुरू कर दी। बाइक के पीछे बैठी सुषमा को गोलियां लगी। जिसके बाद वह नीचे गिर पड़ी। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटने लगे तो अपराधी तेज गति से बाइक चलाकर मौके से फरार हो गए। वहीं स्थानीय लोगों की सहायता से बॉडीगार्ड ने ही सुषमा को अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार जिस अपराधियों ने सुषमा बड़ाइक पर गोलियां चलाई है उनकी पहचान हो चुकी है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस उनकी तलाश में जुटी है सुषमा बड़ाईक में कई हाईप्रोफाइल लोगों पर मुकदमे कर रखे हैं पुलिस को शक है यह इसी वजह से सुषमा पर हमला कराया गया है हालांकि अब तक इस मामले की कोई आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...