जल्द ही काजोल के खानदान की बहू बनेंगी सुमोना चक्रवर्ती…? इन खबरों पर सुमोना ने अब चुप्पी तोड़ दी
‘द कपिल शर्मा शो’ से पहचान पाने वाली सुमोना चक्रवर्ती सुर्खियों में बनी हुई है। उनसे जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसने सबको हैरान कर दिया है। शो में कपिल शर्मा की पत्नी की भूमिका निभाने वाली सुमोना चक्रवर्ती जल्द ही शादी करने वाली है। इस से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है। खबरों के मुताबिक सुमोना चक्रवर्ती जल्द ही बॉलीवुड के एक जानी-मानी एक्ट्रेस की भाभी बनने वाली है
आखिरकार सुमोना चक्रवर्ती ने अपने वेडिंग प्लान्स के बारे में बता ही दिया। टीवी अदाकारा ने कहा ‘हे भगवान, यह सब पुरानी, सोशल मीडिया की 10 साल पुरानी कहानियां हैं। यह सब बकवास है। सच कहूं तो, कोई कमेंट नहीं, मुझे अपने पर्सनल लाइफ के बारे में बात करना पसंद नहीं है। अगर इससे जुड़ा कुछ भी हुआ तो आप सबको पता चल जाएगा। मैं खुद उसके बारे में अनाउंसमेंट करूंगी।’ इसके बाद अदाकारा ने यह भी बताया कि सम्राट उनके जिंदगी में क्या महत्व रखते हैं। सुमोना ने कहा ‘वह मेरे दोस्त हैं। इसके बारे में सिर्फ इतना ही। मैं मीडिया से अपने दोस्तों और परिवार के बारे में बात नहीं करती हूं
बीते कुछ समय से अफवाह का बाजार गर्म है कि सुमोना चक्रवर्ती काजोल के कजिन सम्राट मुखर्जी के साथ शादी करने वाली हैं। इसी बीच सुमोना चक्रवर्ती ने इस खबर पर चुप्पी तोड़ दी है। सुमोना चक्रवर्ती ने इस खबर को सरासर गलत बताया है।