गिरिडीह। जिले के बगोदर थाना इलाके के बगोदर बाजार में बुधवार की देर शाम 28 वर्षीय बिजली मिस्त्री मुकेश की दर्दनाक मौत हो गई। मुकेश बिजली पोल में चढ़कर तार ठीक कर रहा था. जिस वक्त मुकेश तार ठीक करने में लगा था उस वक्त कई आदमी नीचे खड़े थे।

जिस किसी ने भी इस घटना को अपनी आंखो से देखा वो सहम गए. क्योंकि मृतक का शव बिजली पोल पर लटके तारों पर ही झूलता रह गया. इस दौरान आनन फानन में स्थानीय लोगों ने लाइन कटवाया, तो मृतक का शव नीचे उतारा जा सका.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मुकेश बगोदर के ही मढ़वाना गांव का रहने वाला था और बुधवार की शाम बगोदर बाजार में बिजली के तार ठीक करने के लिए चढ़ा था. मुकेश जब पोल में चढ़ा तो उस वक्त लाइन कटा हुआ था, लेकिन काम के दौरान ही अचानक लाइन चालू हो गया. जिसे वो 440 के करट के चपेट में आ गया.

इधर घटना की जानकारी बगोदर थाना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.मुकेश के पोल पर चढ़ने के बाद लाइन अचानक चालू कैसे हो गई, या पोल पर चढ़ने से पहले लाइन कटवाया नहीं गया था, ये सवाल आसपास के इलाके में सुर्खियां बनी हुई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...