गोड्डा : झारखंड ऑफिसर्स, टीचर्स एंड एंप्लॉयीस फेडरेशन (झारोटेफ ) जिला ईकाई गोड्डा के सचिव पद के लिए मतदान सम्पन्न हुआ जिसमें सुभाष चंद्र ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आलोक कुमार को 183 मतों से पराजित किया।

NMOPS/JHAROTEF के जिला सचिव पद के लिए गोड्डा जिला के सभी नव ओ पी एस कर्मियों ने मतदान किया । 11:00 am से 4:00 पीएम तक चले इस मतदान प्रक्रिया में 513 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, कुल मतदाताओं की संख्या 1092 थी।

चुनाव मैदान में दो प्रत्याशी आमने सामने थे जिनमें सुभाष चन्द्र को 346 वोट एवम् अलोक को 163 वोट मिले। स्थानीय +2 बालिका उच्च विद्यालय में मतदान 11बजे पूर्वाह्न से 4 बजे अपराह्न तक संपन्न हुआ।

उक्त चुनाव में कुल 509 मतदाताओं ने अपना मतदान किया। निष्पक्ष चुनाव हेतु प्रांतीय पर्यवेक्षक के रुप में काशीनाथ महतो, प्रांतीय उपाध्यक्ष एवम् अलोक राज, जिला संयोजक, देवघर को प्रतिनियुक्त किया गया था। दोनो पर्यवेक्षकों एवम् जिला अध्यक्ष डा सुमन कुमार ने संयुक्त रूप से विजयी प्रत्याशी सुभाष चन्द्र को चुनाव जीतने संबंधी प्रमाण पत्र प्रदान किया।

चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे आलोक कुमार को पूर्व घोषणा के अनुसार झारोटेफ के संयुक्त सचिव का पद प्रदान किया गया। चुनाव परिणाम आने के बाद दोनो उम्मीदवारों ने एक दूसरे को माला पहनाकर संघीय एकता का एक नया उदाहरण प्रस्तुत किया।

जिला मीडिया प्रभारी राजीव साह ने कहा कि भारी वर्षा के बाबजूद भी 46.61 प्रतिशत मतदान हुआ जो एनएमओपीएस/झारोटेफ के प्रति कर्मियों के विश्वास और समर्पण को प्रदर्शित करता है। जिला अध्यक्ष डा सुमन कुमार ने कहा कि झारोटेफ से भारी संख्या में सरकारी कर्मी जुड़ रहे हैं यह संगठन के लिए अच्छा संकेत है।

सुभाष चंद्र एवम् अलोक कुमार ने कहा कि संगठन द्वारा सौंपे गए कार्यों का निर्वहन पुरी तन्मयता के साथ करूंगा। चुनावी प्रक्रिया को संपन्न करने में मुरारी प्रसाद शर्मा,आशुतोष पाण्डेय, गौतम कुमार ठाकुर, मीना सोरेन, विकास रंजन, प्रीती प्रिया, विद्यानंद प्रसाद आदि की प्रमुख भूमिका रही।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...