शिवरात्रि की ड्यूटी छोड़ सब इंस्पेक्टर हो गया गायब, पुलिसकर्मी खोजते हुए पहुंचे, तो घर में शराब के नशे में मिला टुन्न, हुआ सस्पेंड

सहारनपुर। महाशिवरात्रि पर शिवभक्तों की सुरक्षा के लिए तैनात एक सब इंस्पेक्टर खुद ही शराब के नशे में पाया गया। मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का है, जहां शराब पीने वाले उप-निरीक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। ड्यूटी के दौरान अपने घर पर नशे में पाया गया। पुलिस का कहना है कि मामले जांच की जा रही है।

इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि तीतरों थाना क्षेत्र की बहलोलपुर चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक उमा शंकर की बरसी महादेव मंदिर पर ड्यूटी लगी थी। सर्कल अधिकारी द्वारा किए गए नियमित निरीक्षण के दौरान उमा शंकर अपने ड्यूटी वाली जगह से गायब पाया गया। जांच के दौरान वह अपने घर में नशे की हालत में पाया गया।

इसके बाद जब वरिष्ठ अधिकारियों ने उमा शंकर को इलाज के लिए ले जाया जा रहा था, तो उसने भागने की कोशिश की। मगर, वह गिर गया और उसमें उसे मामूली चोटें आईं है। घटना का कथित एक वीडियो भी सामने आया है। एसएसपी विपिन ताडा ने उक्त इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और मामले की जांच के आदेश दिए है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story