रांची: नियोजन नीति रद्द होने के बाद नियुक्ति परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों में उबाल है। शनिवार को आक्रोशित स्टूडेंट अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचे और सरकार के विरोध में नारेबाजी की। सीएम और शिक्षा मंत्री का पुतला भी जलाया। अभ्यर्थियों ने कहा कि साजिश के तहत खामियों वाली नियोजन नीति बनाई गई ताकि रोजगार नहीं देना पड़े। नेतृत्व कर रहे देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि असंवैधानिक नियोजन सुप्रीम कोर्ट में ले जाकर अब छात्रों का समय बर्बाद ना करें तो बेहतर होगा।

सरकार अपनी शक्ति का उपयोग कर विधानसभा में राज्य हित में तत्काल नियोजन नीति बनाएं। कहा कि नियोजन नीति रद्द होने के बाद 15 तरह की नियुक्तियों को तत्काल रद्द कर दिया गया। इससे छात्रों का भविष्य में अंधकार में चल गया। उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर 18 दिसंबर को मोहरावादी स्थित बापू वाटिका में धरना और 19 दिसंबर को रांची बंद का कार्यक्रम रखा गया है। युवा नियुक्ति परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे उन्हें नहीं पता था कि नियोजन नीति ही रद्द हो जाएगी। इधर झारखंड के यूथ एसोसिएशन के संयोजक शफी इमाम ने कहा कि राज्य सरकार खतियान आधारित नियोजन नीति बनाएं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...