भागलपुर में पुलिस पर पथराव.... जवाब में पुलिस भांजी लाठियां, कई ग्रामीण हुए घायल

भागलपुर। भागलपुर में पुलिस जवानों ने हमला कर दिया। इस हमले में एक जवान घायल हो गया, वहीं पुलिस वैन भी क्षतिग्रस्त हो गयी। इसके बाद जवाब में बीएमपी के जवानों ने भी लाठियां बरसायी, जिसके बाद कई ग्रामी घायल हो गये। मामला सुल्तानगंज खगड़िया अगुवानी पुल के अप्रोच पथ का है, जहां सुल्तानगंज में निर्माण कार्य का लोग विरोध कर रहे हैं। पुल निर्माण के लिए जिला प्रशासन ने उनकी जमीन तो अधिग्रहित कर ली, लेकिन मुआवजा नहीं दिया।

मामला सुल्तानगंज के कासीमपुर वार्ड 8 के पास का है। जहां ग्रामीमों ने मुआवजे की मांग को लेकर जमीन समतलीकरण का काम रोक दिया था। इसकी सूचना पर DCLR गिरिजेश कुमार, सीओ शंभू शरण राय, बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

ग्रामीणों को अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया, तो ग्रामीण अधिकारियों से ही भिड़ गये। इसी बीच ग्रामी ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस घटना में एक जवान घायल हो गया, वहीं पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए लाठियां बरसानी शुरू कर दी, इस घटना में कई ग्रामीण घायल हो गये।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story