पटना। शिक्षक अभ्यर्थियों से जुड़ी एक अच्छी खबर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से भी आयी है। समिति ने फैसला लिया है कि सीटेट की तर्ज पर बिहार में एसटीईटी पेपर वन और टू का आयोजन वर्ष में दो बार किया जायेगा। जनवरी से जून और जुलाई से दिसंबर के बीच दोनों चरण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

दरअसल इस बार बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती पार्ट टू में बीएड व सीटेट अपीयरिंग स्टूडेंट को शामिल होने का मौका नहीं दिया है। उन अभ्यर्थी को अगले साल होने वाली भर्ती में मौका मिलेगा। प्रति वर्ष शिक्षक नियुक्ति परीक्षा आयोजन के लिए आयोग के प्रस्ताव को शिक्षा विभाग की मौखिक सहमति मिल चुकी है।

वहीं, आयोग द्वितीय चरण की नियुक्ति प्रक्रिया को दिसंबर अंतिम सप्ताह में पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा है। बीपीएससी सचिव रवि भूषण ने बताया कि अपीयरिंग अभ्यर्थी परेशान नहीं हों, उनके हित में आयोग नियमित नियुक्ति प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के लिए गंभीर है। आपको बता दें कि सीटेट की परीक्षा सीबीएसई की तरफ से हर साल लिया जाता है। अब उसी तर्ज पर बिहार में भी टेट लेने की तैयारी है।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीटीईटी दिसंबर -2023 की परीक्षा 21 जनवरी को आयोजित करेगा। आवेदन 23 नवंबर तक स्वीकार किए जाएंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...