गिरिडीह: नए एसपी के रूप में दीपक कुमार शर्मा के पदभार संभालने के बाद ही सरिया थाना प्रभारी पर गाज गिरी है। एसपी दीपक कुमार ने सरिया थाना प्रभारी संतोष कुमार मौर्य को निलंबित कर दिया है. इस संबंध में एसपी ने एक आदेश जारी कर दिया है. एसपी के द्वारा जारी किए गए आदेश में साफ तौर पर इसका जिक्र किया गया है कि सरिया – बगोदर के एसडीपीओ के द्वारा जब गंभीर प्रकृति के लंबित कांडों की समीक्षा की गई तो सरिया थाना प्रभारी पुअनि संतोष कुमार मौर्य के द्वारा लूट, डकैती, अधिनियम से संबंधित कांड का प्रभार ग्रहण कर अग्रेतर कार्रवाई नहीं की गई और ना हीं अद्यतन कांड दैनिकी समर्पित की गई. भारसाधक पदाधिकारी होने के बावजूद इनके लूट, डकैती व शस्त्र अधिनियम जैसे गंभीर प्रकृति के कांडों में समय कांड दैनिकी नहीं समर्पित करने तथा अनुसंधान में शिथिलता बरती गई।

इस संदर्भ में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरिया बगोदर नौशाद आलम के द्वारा सरिया थाना के प्रभारी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की गई थी। एसपी श्री शर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और कर्तब्यहीनता और लापरवाही बरतने के आरोप में सरिया के थाना प्रभारी संतोष कुमार मौर्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. नए एसपी के इस तेवर से जिले के पुलिस अधिकारियों में खलबली मच गई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...