दुमका। झारखंड में रेप और ब्लैकमेलिंग का शर्मनाक मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर, जेल भेज दिया है। मामला दुमका के शिकारीपाड़ा इलाके का है। आरोपी का नाम मीर हुसैन है, जिसने शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया और फिर VIDEO वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी।

युवती दूसरे राज्यों में जाकर रोजी रोजगार करती थी, हालांकि कोरोना के बाद से वो बाहर जाकर काम नहीं कर रही थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात आधार कार्ड बनाने के सिलसिले में मीर हुसैन नाम के युवक से हुई। युवती से उसकी दोस्ती हुई, तो फिर मोबाइल पर बातचीत शुरू हो गयी। मीर हुसैन ने शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। कोरोना के बाद युवती राजस्थान चली गयी।

युवती के पिता का पहले ही निधन हो गया, लिहाजा वो परिवार चलाने के लिए खुद ही रोजी रोजगार करती है। जब वो राजस्थान में काम करने लगी, तो मीर ने फोन कर उसे धमकाना शुरू कर दिया, कि उसे पैसे भेजो, नहीं तो उसकी अश्लील फोटो को वो वायरल कर देगा। जिसके बाद लड़की ने डर से किश्तों में डेढ़ लाख भेज दिये, बावजूद उसका लालच बढ़ता ही रहा। जिसके बाद युवती ने शिकायत दर्ज करायी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...