ऑल झारखंड पारा मेडिकल एसोसिएशन(AJPMA) प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने महासचिव को लिखा पत्र, कहा- OPS महासम्मेलन में सम्मिलित होने की करें तैयारी,पढ़िए और क्या कहा.....

रांची : ऑल झारखंड पारा मेडिकल एसोसिएशन (AJPMA) के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने एसोसिएशन के महासचिव उपेंद्र कुमार सिंह को पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 26 जून को होने वाले महासम्मेलन में एसोसिएशन की रूप रेखा तय करने के संबंध में पत्र लिखा है।

विदित हो की NMOPS के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत सिंह ने ऑल झारखंड पारा मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष और महासचिव को एक अनुरोध पत्र देकर 26 जून को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोहराबादी रांची में होने वाली पेंशन जयघोष महासम्मेलन में सभी साथियों के साथ सम्मिलित होने का आग्रह किया है।

पारा मेडिकल एसोसिएशन (AJPMA ) के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने पत्र में महासचिव को कहा है की अपने - अपने एसोसिएशन के बैनर तले पुरानी पेंशन की लड़ाई वर्षो से लड़ी जा रही है परंतु 26 जून को झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन प्रदेश के सभी विभाग के NPS कर्मी जो पुरानी पेंशन से वंचित है को संबोधित करेंगे। जिसकी अगुवाई NMOPS के बैनर तले की जा रही है, एसोसिएशन के सदस्यों को पुरानी पेंशन की लड़ाई में सम्मिलित होने की आवश्यकता जान पड़ती है, ऐसे में आवश्यक है की सभी सदस्यों की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित हो, एसोसिएशन के सदस्यों को उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित कराने से संबंधित विस्तृत कार्य योजना भी बनाने की आश्यकता है।

उम्मीद है की आप इस मुद्दे पर अबिल्म्ब कार्य योजना बनाएंगे। सभी जिला के नेतृत्वकर्ता एवम सदस्यो से वार्ता कर महासम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने की दिशा में कदम उठाएंगे।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story