राज्य कर्मी हर वर्ष 1 सितंबर OPS Restoration Day के रूप में करेंगे याद, पेंशन वाटिका रक्तदान सहित कई कार्यक्रम होंगे आयोजित

रांची : राज्य में पुरानी पेंशन बहाली के उपलक्ष्य में हर वर्ष 01 सितंबर को OPS Restoration Day मनाया जाएगा। Pay Back to society के तह

बैठक में झारखंड में पेंशन बहाल होने के उपलक्ष्य में 01 सितंबर को हर वर्ष #OPS_Restoration_Day (पेंशन पुनर्बहाली दिवस) मनाने का निर्णय लिया गया।
इस दौरान निम्नांकित कार्यक्रम लिए जाएंगे :-

(I) अनिवार्य कार्यक्रम

कार्यालय, विद्यालय अथवा अपने कार्यस्थल पर

  1. सभी कर्मचारी #OPS_Restoration_Day का बैच लगाकर अपने सरकारी दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
  2. इस दौरान selfie लेकर मुख्यमंत्री सहित सोशल मीडिया टीम के द्वारा निर्धारित व्यक्तियों, संस्थानों को टैग कर ट्वीट तथा फेसबुक पोस्ट किया जाएगा।
  3. अपने कार्यालय, विद्यालय अथवा कार्यस्थल पर मिष्ठान वितरण कर खुशी मनायी जाएगी।
  4. अपने कार्यालय विद्यालय, कार्य स्थल अथवा जिले के किसी उपयुक्त स्थल पर वृक्षारोपण कर पेंशन वाटिका तैयार किया जाएगा जिसमें हर वर्ष कुछ वृक्ष लगाए जाएंगे।

जिला मुख्यालय अथवा निर्धारित स्थल में

  1. कार्यालय अवधि के उपरांत मुख्यालय में इकट्ठा होकर (Gathering) सामूहिक रूप से केक काटी जाएगी तथा इसे एक उत्सव के रूप में मनाया जाएगा।
  2. “Pay back to society” के तहत-
    ‘पेंशन के बदले’ नेत्रदान एवं रक्तदान हेतु ग्रुप तैयार किया जाएगा तथा ऐसे साथियों की सूची जारी की जाएगी।

II. वैकल्पिक कार्यक्रम :-

  1. शहर अथवा गांव के आर्थिक एवं सामाजिक रूप से कमजोर लोगों में जरूरी सामग्रियों का वितरण किया जाएगा।
  2. जिला स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर परिवार सहित उत्सव मनाया जाएगा।

Related Articles