रांची: झारखंड की राजधानी रांची के नामकुम थाना में पदस्थापित मुंशी भूषण कुमार को एसएससी कौशल किशोर ने 15000 घूस मांगने के आरोप में सस्पेंड कर दिया। भूषण कुमार पर आरोप है कि उसने शशांक कुमार से रिश्वत की मांग की थी। शशांक की बाइक 21 सितंबर को चोरी हुई थी। पुलिस ने 2 दिन बाद बाइक बरामद कर लिया। मुंशी बाइक छोड़ने के लिए पैसे की मांग कर रहा था।

मुंशी पीड़ित से लगातार पैसे की कर रहा था मांग

शशांक ने इसकी शिकायत एसएसपी से किया तो पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी डीएसपी नीरज कुमार को दी गई। डीएसपी की जांच में स्पष्ट हुआ कि मुंशी पीड़ित से लगातार पैसे की मांग कर रहा था। एसएसपी का कहना है कि थाना में किसी पुलिसकर्मी के द्वारा लापरवाही बरती गई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस कर्मियों की गतिविधि पर नजर रखने का आदेश

एसएसपी ने पिछले सप्ताह थानेदार पर कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन हाजिर किया था। थानेदारों को आदेश दिया है कि वह अपने थाना में हर पुलिसकर्मी की गतिविधि पर नजर रखें ताकि किसी भी पीड़ित को थाना पहुंचने पर परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...