औरंगाबाद । बाइक सवार दो दोस्त को ट्रक ने रौंद दिया जिससे एक दोस्त की दर्दनाक मौत हो गई। घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र के उमचक गांव के पास की है। दो दोस्त एक बाइक पर सवार होकर खुदवा गांव से दाउदनगर बाजार करने के लिए जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे कि एक दोस्त की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां की हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बाहर कर दिया है। मौत की सूचना मिलते ही परिवारों में हड़कंप सा मच गया और परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

HPBL Desk

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...