Sophia Leone Death:एडल्ट फिल्म की एक्ट्रेस Sophia का निधन, बेडरूम में ऐसी हालत में मिली थी एक्ट्रेस, परिवार के लोग सदमे में...
Sophia Leone Death:एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। 26 साल की एडल्ट स्टार सोफिया लियोनी अब इस दुनिया में नहीं रही। वो मियामी की रहने वाली थीं. एक हफ्ते पहले उन्हें उनके अपार्टमेंट में बेहोश पाया गया था। सोफिया लियोनी की मौत से एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में सन्नाटा पसर गया है। महज 26 साल की उम्र में अचानक उनके निधन की खबर ने हर किसी को निशब्द कर दिया।
सोफिया के पिता Mike Romero ने GoFundMe के माध्यम से बयान जारी कर उनके निधन की खबर को कंफर्म किया है. Mike Romero का कहना है कि सोफिया सिर्फ एक अच्छी बेटी ही नहीं, बल्कि अच्छी पोती, बहन और दोस्त भी थीं. सोफिया 26 साल की थीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि सोफिया की बॉडी उनके अपार्टमेंट में पाई गई थी। सोफिया की अचानक मौत ने सभी को हैरान कर दिया है।
उनकी मौत की खबर को सौतेले पिता माइक रोमेरा ने कंफर्म किया है।कहा जा रहा है कि सोफिया लियोनी के सौतेले पिता माइक रोमेरो ने GoFundMe पर अपन एक बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने एडल्ट स्टार के निधन की जानकारी दी है। सोफिया के पिता ने बताया कि बेटी के चले जाने से उनका परिवार सदमे में है। पिता की ओर से कहा गया कि उन्हें और उनके परिवार को बेटी के निधन की खबर भारी मन से शेयर करना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि पिछले तीन महीनों में एडल्ट स्टार की मौत का ये तीसरा मामला है। सोफिया से पहले थैना फील्ड्स का निधन हुआ था। उन्हें उनके घर में मृत पाया गया था। इसके बाद 36 साल की काग्ली लिन कार्टर के सुसाइड का मामला सामने आया था। इसे लेकर सोशल मीडिया तगड़ी बहस छिड़ गई थी। लोगों ने सवाल किए थे कि कैसे इतनी जल्दी कम उम्र में फीमेल स्टार्स की मौत हो रही है?