Soldier dies in train accident, people mourn as soon as dead body reaches

चतरा। बीएसएफ जवान का प्रयागराज में हुए ट्रेन दुर्घटना में दर्दनाक मौत की खबर है। निधन के बाद जवान अमित कुमार दांगी के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव राजपुर लाया जा रहा है. मृतक जवान गुजरात के भुज में पदस्थापित थे और छुट्टी में घर आने के दौरान बीते 18 फरवरी की रात रास्ते में हादसे का शिकार हो गए. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही गांव में मातम पसर गया. आज सुबह जवान के शव को लेकर बीएसएफ की गाड़ी राजपुर पहुंची।

राजपुर थाना क्षेत्र के कोल्हैया पंचायत के छेवटा गांव निवासी अरुण दांगी का 35 वर्षीय पुत्र अमित दांगी की मौत अपने डिप्टी के दौरान ट्रेन से गिरकर प्रयागराज में हो गई । अमित प्रयागराज इलाहाबाद में सीमा सुरक्षा बल के पद पर तैनात थे। अमित को तीन वर्ष पूर्व कश्मीर में आतंकवादियों की गोली लगी थी। लंबे समय तक इलाज होने के बाद वह खतरे से बाहर हुआ था।

स्थानीय मुखिया विकास कुमार के नेतृत्व में सैंकड़ो लोग मृतक जवान के शव को लेने के लिए ईटखोरी पहुंचे हैं. ईटखोरी से पूरे सम्मान के साथ ग्रामीण जवान के शव को राजपुर गांव तक लाएंगे. इसके बाद गांव स्थित श्मसान घाट पर आज ही राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...