मुजफ्फरपुर। बिहार में शराबबंदी के नाम पर अवैध कारोबार ऐसा पनपा है कि इसमें कई संभ्रांत परिवार के लोग भी जुड़ गये हैं। मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा में एक ऐसे ही पति-पत्नी की जोड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो लग्जरी कार में शराब की होम डिलेवरी किया करते थे। कमाल की बात ये है कि ये लग्जरी कार आरोपी को दहेज में मिली थी। इसकी सूचना पुलिस को मिली और फिर पति-पत्नी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।

दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि एक दंपती घूम-घूम कर शराब की होम डिलीवरी करते थे। कस्टमर से चवन्नी, अठन्नी और रुपए आदि कोड में डील करते है। पुलिस ने इसे रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया और शराब की डील की। पुलिस ने ग्राहक बनकर शराब के लिए दंपती को फोन किया। इसके बाद पति-पत्नी एक लग्जरी कार से शराब की डिलीवरी करने पहुंचे। कार से एक महिला नीचे उतरी और डिक्की से शराब की बोतल निकाली।

महिला पुलिस को शराब देकर अपने पति के साथ कार में बैठकर जाने लगी। इसी दौरान पुलिस ने चारों तरफ से कार को घेर लिया। इसके बाद कार की तलाशी ली गई। कार से कई महंगे ब्रांड की शराब बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार पति-पत्नी की पहचान सन्नी और जिया सिंह के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि सन्नी को दहेज में कार मिली थी। इसी कार से दोनों शराब की होम डिलीवरी करते थे। दोनों को मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मदनानी गली से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी काफी दिनों से शराब की तस्करी कर रहे थे। महंगी गाड़ी से शराब की डिलीवरी करते थे, जिससे किसी को शक नहीं होता था।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...