रांची : राज्य सरकार ने झारखंड प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत पांच अफसरों को बैकडेट से प्रमोशन दिया है. विभागीय प्रोन्नति समिति की अनुशंसा के आलोक में सक्षम स्तर से स्वीकृति लेने के बाद अपर सचिव रैंक के अधिकारी सुनील कुमार सिन्हा को विशेष सचिव कोटि में प्रमोशन दिया है. सुनील कुमार सिन्हा 30 जून 2021 को ही सेवानिवृत हुए थे और इन्हें छह दिसंबर 2019 को अपर सचिव रैंक में प्रमोशन मिला था. विशेष सचिव रैंक में प्रमोशन इन्हें 24 दिसंबर 2020 की तिथि से दिया गया है.

इसी तरह, विभागीय प्रोन्नति समिति की अनुशंसा के आलोक में पांच संयुक्त सचिव रैंक के अधिकारी जिनमें अरविंद कुमार मिश्र, बिंदु माधव प्रसाद सिंह, सुधीर कुमार रंजन, दिलीप कुमार को 12 मई 2021 की तिथि से व प्रदीप प्रसाद को 17 नवंबर 2021 की तिथि से अपर सचिव रैंक में प्रमोशन दिया गया है. सभी सेवानिवृत अधिकारियों को भूतलक्षी प्रभाव से सभी आर्थिक लाभ सहित प्रोन्नति दी गयी है.

बता दें कि, कार्मिक विभाग के एक पत्र के कारण 24 दिसंबर 2020 की तिथ से राज्यभर में प्रमोशन पर रोक लगा दिया गया था. करीब ढाई साल तक प्रमोशन पर रोक लगा हुआ था. इस बीच कई पदाधिकारी व कर्मचारी रिटायर हो गये. प्रमोशन के लिए योग्य व वरीय होने के बावजूद इन्हें प्रमोशन नहीं मिल पाया. सरकार ने बाद में यह फैसला लिया कि 24 दिसंबर 2020 से 10 अप्रैल 2023 की अवधि तक जो रिटायर हो गये हैं और प्रमोशन के योग्य हैं उन्हें सभी आर्थिक लाभ के साथ बैकडेट से प्रमोशन दिया जायेगा. इसी आलोक में छह अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है. इस संबंध में कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी गयी है

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...