छपरा। सिपाही और उसके परिवारवालों पर गंभीर आरोप लगा है। बिहार पुलिस में पोस्टेड कांस्टेबल की पत्नी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी। आरोप है कि सिपाही के घरवाले वाले अपनी बहु को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। इधर बहु की मौत के बाद ससुरालवाले चोरी छुपे शव को जलाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन तभी मायकेवाले पहुंच गये और अंतिम संस्कार रोक दिया।

सिपाही जब बेरोजगार था, तो उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद जैसे ही उसकी नौकरी लगी, उसकी डिमांड बढ़ गयी। आरोप है कि लड़कीवालों से परिवार वाले 10 लाख रुपये और कार की डिमांड कर रहे थे। इधर, जब मायकेवालों ने जब विवाहिता के पति को कॉल किया तो उसने कहा ड्यूटी पर है। छुट्टी नहीं मिल रही। अफसर कह रहे हैं कि जाना है तो रिजाइन करके जाओ। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के पहुंचने पर ससुराल वाले फरार हो गए।

जानकारी के मुताबिक 25 नवंबर 2022 को मृतिका रिया की हेमंत कुमार से हुई थी शादी। हेमंत पटना में बिहार पुलिस में पोस्टेड है। आरोप है कि बिहार पुलिस में नौकरी लगते ही दहेज की मांग करने लगे ।मृतिका के ससुराल वालों के मुताबिक अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। इधर मृतिका के मायके वाले जब रिया के ससुराल सरेया साहू गांव पहुंचे तो सभी लोग श्मशान घाट जाने की तैयारी कर लिए थे।

रिया का चेहरा खोल देखा तो उसके गले पर रस्सी के निशान मिले। हमने सबको बताया और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस पहुंची तो ससुराल वाले मौके से शव छोड़कर फरार हो गए। रिया के घरवालों के मुताबिक ने बताया कि जब हमने लड़के को फोन किया तो उसने बताया कि हमें छुट्‌टी नहीं मिल रही। मैं आ नहीं पाऊंगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...