गिरिडीह: झारखंड सरकार के आदेशानुसार सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए विद्यालय स्तर से जाति प्रमाण पत्र बनाने का प्रयास सराहनीय है। विद्यार्थी जीवन में जाति प्रमाण पत्र बन जाने से सरकार के द्वारा प्राप्त होने वाली छात्रवृत्ति, विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में दाखिले और आरक्षण से संबंधित तमाम सुविधाएं आरक्षित कोटि के विद्यार्थियों को मिलेगी। जाति प्रमाण पत्र बनाने में कई बाधा का सामना करना पड़ता था, क्योंकि जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए एक साधारण विद्यार्थी को कोर्ट, कर्मचारी, सीआई से लेकर बीडीओ, सीओ तक कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे। आज विद्यालय स्तर पर यह जाति प्रमाण पत्र बनने का कार्यक्रम उन विद्यार्थियों के लिए वरदान है जिसके पास ना तो कार्यालय का चक्कर लगाने के लिए पैसे थे और ना ही समय।

सर जे सी बोस विद्यालय के शिक्षकों ने कहा की विद्यालय स्तर पर छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र बनाने की पूरी प्रक्रिया पूर्ण कर प्रमाण पत्र बनाने की कारवाई भारी है। इस में दिए जाने वाले कागजातों के बारे में लगातार विद्यालय स्तर पर प्रयास करते हुए सरकार की इस मुहिम को सफल बनाने में सभी लगे हैं। उम्मीद है कि सरकार के इस योजना को हम सभी शिक्षक मिलकर जमीन पर उतारेंगे और उन लाभार्थियों को जो इसके हकदार हैं उनको इसका लाभ पहुंचाएंगे।

विद्यालय में इसे लेकर प्रधानाध्यापक के साथ-साथ शिक्षक मुन्ना कुशवाहा लगातार काउंसलिंग और मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...