पलामू ‍ : उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे के निर्देश पर पलामू जिले 116 राशन दुकानों की जांच की गई। इसमें 22 राशन दुकानें बंद मिली। 36 डीलरों को शोकॉज किया गया। हुसैनाबाद और पांकी में एक-एक डीलर को निलंबित किया गया।

116 दुकानों का निरीक्षण

उपायुक्त के निर्देश पर 10 मार्च ’23 को पूरे जिले में 21 पदाधिकारी और तीन एसडीओ ने 116 पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया। टीम में प्रत्येक पदाधिकारियों को प्रति प्रखंड पांच पीडीएस दुकानों की सघन जांच के आदेश दिये गये थे।

अधिकारियों ने जांच के क्रम में दुकानों में विगत वितरण की स्थिति, ऑनलाइन वितरण की स्थिति, विगत माह में आवंटित अनाज, वर्तमान माह में आवंटित अनाज, दुकान पर सूचना पट्ट अंकित है या नहीं, सभी पंजियां अद्यतन है कि नहीं आदि की जांच की गयी थी।

लाइसेंस सस्पेंड कि‍या जाएगा

घोर लापरवाही की पुष्टि के बाद दो डीलरों का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया। साथ ही, 36 डीलरों को शोकॉज़ किया गया है। संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर इन सभी डीलरों का लाइसेंस सस्पेंड करने को कार्रवाई की जायेगी।

स्‍टॉक कम पाया गया

डीएसओ प्रीति किस्कू ने बताया कि जिन 36 डीलरों को स्पष्टीकरण किया गया है। इनमें जांच के दौरान 22 दुकानें बंद पायी गयी थी। वहीं 14 दुकानों में भौतिक सत्यापन के क्रम में भंडारित खाद्यान्न की मात्रा स्टॉक में कम पाया गया था।

उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने जिले के सभी पीडीएस डीलरों से नियमित रूप से राशन वितरण करने अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहने की बात कही है। उन्होंने कहा कि राशन की कालाबाजारी करते या अंगूठा लगाने के बावजूद राशन वितरण नहीं करने की शिकायत पर संबंधित डीलर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया जाएगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...