पलामू : मनरेगा घोटाला मामले में जिले के नौ प्रखंड के बीडीओ को शो कॉज किया गया है। मनरेगा के तहत पशु शेड का निर्माण नियमों और कानूनों को ताक पर रखकर किया गया है. कई प्रखंडों में लक्ष्य से कई गुणा अधिक पशु शेड बना दिए गए हैं. पूरे मामले में अब कार्रवाई भी शुरू हो गई है. मनरेगा घोटाला को लेकर विधायक बिरंची नारायण ने विधानसभा में आवाज भी उठाई थी

मनरेगा के तहत पशु शेड निर्माण को लेकर पलामू के चैनपुर हुसैनाबाद मनातू नौडीहा बाजार नीलाम्बर पीताम्बर पांडू पाकी छतरपुर एवं पिपरा प्रखंड से शो-कॉज किया गया है. इस संबंध में पलामू के उप विकास आयुक्त ने सभी बीडीओ को पत्र लिखकर तीन दिनों के अंदर जवाब उपलब्ध करवाने को कहा है. पलामू में अनुमान से अधिक पशु शेड निर्माण के मामले में विधानसभा में आवाज उठी थी जिसके बाद मामले में सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव ने पलामू जिला प्रशासन से पत्राचार किया था और वक्तव्य की मांग की थी.सरकार ने पलामू जिला प्रशासन से मनरेगा के तहत बने पशु शेड का जांच प्रतिवेदन मांगा था. प्रतिवेदन योग्य, अयोग्य लाभुकों का स्थलीय सत्यापन कर जांच रिपोर्ट तैयार करनी थी और सरकार को भेजी जानी थी, लेकिन नौ प्रखंडों के बीडीओ ने विस्तृत जांच रिपोर्ट नहीं सौंपी है.

पलामू के पाटन प्रखंड के सबसे पहले मनरेगा के तहत पशु शेड की जांच शुरू हुई थी. जांच में पाया गया कि एक पंचायत में 400 से भी अधिक पशु शेड बना दिए गए हैं. जिसके बाद पूरे मामले में पलामू जिला प्रशासन ने दोषी कर्मियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया था. पाटन में घोटाला पकड़े जाने के बाद पूरे जिले में पशु शेड की जांच शुरू हुई है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...