जमशेदपुर : कोर्ट में शुक्रवार एक सितंबर, 2023 को हुई घटना को लेकर एसएसपी प्रभात कुमार ने कोर्ट के मेन गेट पर तैनात संतरी आरक्षी सुरेश प्रसाद को सस्पेंड कर दिया… इसके अलावा कोर्ट प्रभारी एएसआई धर्मेन्द्र कुमार चौधरी को शोकॉज किया है. इधर, चापड़ के हमला से घायल एडीजे-वन के पेशकार राकेश कुमार के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. उन्हें शनिवार दो सितंबर, 2023 को टीएमएच से छुट्टी मिल गयी. घटना के बाद से कोर्ट कर्मी सहमे हैं.

पूछताछ के बाद सीतारामडेरा पुलिस ने शनिवार को आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पूछताछ में मो साहिल बच्चा ने पुलिस को बताया कि दो दिनों पूर्व अम्मी ने घर में बंद कर दिया था. जिसके बाद पड़ोसी के घर की छत के रास्ते निकलने का प्रयास किया. उनलोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद पिटाई कर दी. जिसके बाद उसे कदम थाना ले जाया गया. हालांकि, बाद में उसे छोड़ दिया गया. वापस लौटने पर बस्ती के कुछ लोगों ने छुप कर रहने की बात कही, वरना पड़ोसी द्वारा पिटाई करने की बात कहकर धमकाया. इसके बाद उसने छिपने के लिए सबसे उपयुक्त जगह जेल के बारे में सोचा. इसके लिए कोर्ट परिसर में ही किसी पर हमला करने की योजना बनाई, ताकि पुलिस उसे जेल भेज दे..

मो साहिल ने पुलिस को बताया कि वह घटना के दिन पैदल साकची गया. वहां 240 रुपये में चापड़ खरीदने के बाद 100 रुपये का डेंड्राइट खरीदा. डेंड्राइट का सेवन करने के बाद पैदल कोर्ट चला गया. कोर्ट गेट पर तैनान पुलिसकर्मी ने उसे रोकने का प्रयास किया… वह चकमा देकर भाग गया. इसके बाद वह कोर्ट परिसर में घूमता रहा. सभी कोर्ट में दो से तीन लोग मौजूद थे. एडीजे-वन कोर्ट में पेशकार को अकेले बैठा देखा. मौके का फायदा उठाकर उसपर हमला कर दिया. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार युवक काफी मात्रा में नशे का सेवन करता है. उसने पेशकार पर हमला के लिए कोई सुनियोजित योजना नहीं बनाई थी. सिर्फ जेल जाने के लिए उसने पेशकार पर हमला किया. पूछताछ के बाद गिरफ्तार साहिल बच्चा को जेल भेजा.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...