500-500 के नोटों की गड्डियों के साथ खेलते दिखे थानेदार के बच्चे, SP ने बैठायी जांच, किया लाइन हाजिर
उन्नाव। दारोगा के दो बच्चों और एक महिला की लाखों रुपये की नोटों की गड्डियों के साथ खेलते हुए तस्वीरें वायरल हुई है। नोटों की गड्डियां करीब 14 लाख रुपये बताई जा रही है। फोटो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है. फिलहाल एसपी ने थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर मामले की जांच सीओ बांगरमऊ को सौंपी है। दरअसल उन्नाव में गुरुवार को एका एक सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने लगा।
वायरल फोटो में दो बच्चे बेड पर पांच-पांच सौ के नोटों की दर्जनों गड्डियों से खेलते दिख रहे हैं. बच्चों के साथ पूरा परिवार भी है। मामले में उन्नाव एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने फौरी तौर पर कार्रवाई की। थाना प्रभारी बेहटा मुजावर रमेश चंद्र को लाइन हाजिर कर दिया और मामले की जांच सीओ बांगरमऊ को सौंपी है।
वायरल फोटो उन्नाव एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा के संज्ञान में पहुंचा तो एक साथ इतने रुपये देख उनके भी होश उड़ गए। उन्होंने मामले की जांच कराई तो पता चला कि फोटो जनपद के बेहटा मुजावर थाना में प्रभारी रमेशचंद्र साहनी के बच्चों की है। तत्काल प्रभाव से एसपी ने थानाध्यक्ष बेहटा मुजावर रमेश चंद्र को लाइन हाजिर कर दिया और मामले की जांच बांगरमऊ क्षेत्र अधिकारी पंकज सिंह को दी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी।