हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से झटका: चुनाव में प्रचार के लिए नहीं मिली जमानत, याचिका हुई खारिज

नई दिल्ली/ झारखंड: सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की जमानत याचिका खारिज कर दी है। हेमंत सोरेन ने चुनाव प्रचार के लिए कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी। इससे पहले मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान प्रार्थी का पक्ष रख रहे सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तरह ही बेल देने का अनुरोध किया। जिसका ईडी ने विरोध करते हुए कहा कि सोरेन को जमानत देने पर जांच प्रभावित हो सकती है।

Related Articles