चतरा जिले से एक बेहद ही शर्मनाक घटना आ रही है , जिसमे पारिवारिक विवाद में मां बेटी की जिंदा जलाकर निर्मम हत्या कर दी गई है। सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कानी छेनी गांव में घटी ये घटना मानवता को शर्मशार करने वाली है।

घटना की सूचना पाकर दलबल के साथ मौके पर थाना प्रभारी मनोहर करमाली,एस आई विणा कुमारी और ए एस आई शशिकांत ठाकुर पहुंच कर अपनी टीम के साथ जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना का आरोप मृतक महिला का पति और ससुरालवालों पर लगा है।

पति और ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए है।मृतक महिला के सास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही दोनों के शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज गया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और पुलिस जांच में जुट गई है।

HPBL Desk

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...