शर्मनाक : स्कूल के लंच ब्रेक में 8 और 10 साल के बच्चे ने अश्लील वीडियो देख मासूम बच्ची को बनाया हवस का शिकार

Shameful: An 8-10 year old boy made an innocent girl a victim of lust by watching obscene videos during the school lunch break.

क्राइम न्यूज। मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखकर क्राइम करने वालों के ग्राफ में काफी तेजी आई है।सबसे शर्मनाक बात ये है की इस वारदात को महज 8 और 10 साल के बच्चों ने अंजाम दिया है. वो स्कूल में, जहां उनके माता-पिता ने पढ़ने के लिए भेजा था. लेकिन उन दोनों ने पढ़ाई की बजाए मोबाइल पर अश्लील फिल्म देखना शुरू कर दिया. इसके बाद उत्तेजना के वशीभूत होकर लंचब्रेक में एक पांच साल की मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना डाला. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.

एसपी ने बताया कि घर पहुंचने के बाद पीड़ित बच्ची ने अपने परिवार को इस जघन्य घटना की जानकारी दी. परिजन उसे लेकर स्कूल में पहुंचे, लेकिन आरोप है कि प्रबंधन ने उन्हें वहां से भगा दिया. उनका कहना था कि वो लोग स्कूल को बदनाम करने के लिए झूठा आरोप लगा रहा हैं. इसके बाद परिजन थाने पहुंचे. उनकी तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. लड़की को शनिवार को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया था. पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले नाबालिगों को पकड़ लिया है.

क्या कहते है एसपी

पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत जयसवाल ने बताया कि बलात्कार की ये वारदात गोंडा जिले के किशोरी धानेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के निजी स्कूल में हुई है. शुक्रवार को प्राइमरी में पढ़ने वाली मासूम बच्ची लंचब्रेक में स्कूल परिसर में खेल रही थी. उसी समय 8 और 10 साल की उम्र के दो लड़के उसके पास आए. दोनों उसी स्कूल में पढ़ते हैं. दोनों उसे बहला फुसलाकर स्कूल के पीछे ले गए. वहां बारी-बारी से उसको अपनी हवस का शिकार बनाया. डरी सहमी दर्द से कराहती पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची.

JSSC ब्रेकिंग : स्नातक स्तर परीक्षा के लिए आवेदन में संशोधन की तारीख बढ़ी, पढ़िये JSSC का नोटिफिकेशन

कैसे दिया घटना को अंजाम

पुलिस ने दावा किया कि आरोपियों ने अश्लील वीडियो देखने के बाद अपराध करने की बात स्वीकार कर ली है. उनके मुताबिक, उन लोगों स्कूल में ही मोबाइल पर पहले अश्लील फिल्म देखी थी. उसके बाद वो लोग मासूम बच्ची को लेकर स्कूल के पीछे गए थे. वारदात को अंजाम देने के बाद वो घर चले गए थे. वहां डरे सहमे हुए घर में छिपे हुए थे. पीड़िता ने उन दोनों की पहचान कर ली है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ जांच करने के बाद जुवेनाइल कोर्ट में पेश करेगी. वहां से उनको बाल सुधार गृह भेजा जा सकता है.

लगातार होती घटना से समाज को किया शर्मसार

कुछ दिन पूर्व भी यूपी के कासगंज जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई थी. यहां एक सगे भाई ने रिश्तों को तार-तार करते हुए अपनी नाबालिग बहन को ही अपनी हवस का शिकार बना डाला. इसके बाद वारदात के खुलासे के डर से उसका गला दबाकर मार डाला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. ये वारदात जिले की पटियाली कोतवाली इलाके की है. यहां 3 फरवरी 2024 की आधी रात को 19 वर्षीय भाई ने मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखने के बाद अपनी 17 वर्षीय सगी बहन के साथ रेप कर दिया.

समाज में ऐसी हो रही वारदात काफी शर्मनाक है, जो स्वस्थ समाज के लिए कलंक के साथ साथ बच्चों के उज्जवल भविष्य में बड़ा अवरोध पैदा करते हैं। ऐसे में HPBL का आप सभी अभिवावक से अनुरोध है की बच्चों द्वारा मोबाइल के इस्तेमाल पर नजर रखें।

Related Articles

close