रांची: झारखंड सरकार और सत्य साईं अस्पताल के द्वारा शुक्रवार से तीन दिवसीय राज्यस्तरीय निशुल्क लगाया जा रहा है। मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।

उद्घाटन करते स्वास्थय मंत्री

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि 5% ऐसे डॉक्टर है जो रिम्स की उन्नति में बाधक है। वह प्रिंस का नाम बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने इशारे में रिम्स केसीटीबीएस विभाग की ओर इशारा करते हुए कहा यहां डॉक्टर की लड़ाई में मरीजों की परेशानी हो रही है और रिम्स की बदनामी हो रही है। इसके बाद उन्होंने सीटीवीएस विभाग के डॉक्टर के साथ बैठ कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया।

कुछ माह पहले ही सीटीवीएस विभाग के एचओडी डॉ विनीत महाजन ने डॉ अंशुल पर मरीजों से पैसा लेने का आरोप लगाया था। जिसके बाद ही अस्पताल में मरीजों के ऑपरेशन पर ग्रहण लग गया है।

मरीजों के गंदे चादर देखकर मंत्री बिफरे

उन्होंने कहा कि इस तरह की व्यवस्था जब मरीज का इलाज कम संक्रमण ज्यादा होने की संभावना है। इससे पहले वह सीटीवीएस विभाग में भर्ती मरीजों को देखने पहुंचे थे और उन्होंने पाया कि अधिकतर मरीज के बेड में बिछी चादर गंदे हैं। इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद रिम्स के पदाधिकारियों की जमकर क्लास ली।

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह उपस्थित रहे। मौके पर सत्य साईं ह्रदय अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज भिवानी, रिम्स के निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के ऊपर अभियान निदेशक विद्यानंद शर्मा पंकज निर्देशक प्रमुख डॉ कृष्ण कुमार उपनिदेशक डॉ बुखारा समय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...