चमत्कार देखिये : VIDEO- ट्रैक पर पड़ी रही महिला, उपर से गुजरतीरही ट्रेन, फिर भी बाल बांका नहीं हुआ

कासगंज। उत्तर प्रदेश कासगंज से एक दिल दहलाने वाला वीडियो आया है। जहां महिला के ऊपर मालगाड़ी गुजर गई। 30 सेकेंड तक महिला मालगाड़ी के नीचे रेलवे ट्रैक के बीच पड़ी रही। मौत का सामना करने वाली महिला कुछ समय पर सदमें में रही। जानकारी के मुताबिक कासगंज शहर में आर्य नगर की रहने वाली 40 साल की हरप्यारी सहावर गेट रेलवे क्रॉसिंग पार करके दवाई लेने के लिए जा रही थी।

उसने ध्यान नहीं दिया की ट्रैक पर मालगाड़ी आ रही है। जैसे ही वह ट्रैक पार करने वाली थी कि तभी मालगाड़ी आ गई। गुड्स ट्रेन को देख हरप्यारी घबरा गई और ट्रैक पर ही गिर गई। गनीमत यह रही कि वह ट्रैक के बीचों-बीच गिरी।

ये देखकर मौके पर मौजूद लोगों की भी जान हलक में आ गई थी. वह महिला को गाड़ी गुजर जाने तक हिलने-डुलने से मना करते रहे। महिला को मालगाड़ी के नीचे से निकाला गया. सामने आया कि वह दवाई लेने के लिए घर से निकली थी. रेलवे ट्रैक पार करके दूसरी तरफ जा रही थी।

इधर, मालगाड़ी उसके ऊपर से गुजरने लगी. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें साफ नजर आ रहा है कि बुरी तरह घबराई हुई हरप्यारी ट्रैक के बीचों-बीच पड़ी हुई है। और उसके ऊपर से मालगाड़ी गुजर रही है। आस-पास मौजूद लोग उसे हिलन-डुलने से मना कर रहे हैं।

ब्रेकिंग : 2005 बैच के झारखंड कैडर IPS कुलदीप द्विवेदी बने CBI के DIG

Related Articles

close