पटना। जब से शिक्षा विभाग की कमान केके पाठक ने संभाली है, स्कूल में शिक्षा की सूरत और सीरत दोनों बदलने लगी है। स्कूलों में शिक्षक भर्ती, गेस्ट टीचर के साथ ही अब स्कूलों को अत्याधुनिक बनाने की कवायद चल रही है। राज्य के 10 हजार स्कूलों को हाईटेक बनाते हुए अब कंप्युटर से लैश किया जायेगा। इसे लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा पत्र जारी किया गया है।

इस दौरान स्कूलों में सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षाकर्मी को तैनात किया जाएगा ताकि कंप्यूटर की चोरी ना हो। बिहार के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को इसे सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी दे दी गई है। आदेश के मुताबिक माध्यमिक विद्यालयों में 20 और मध्य विद्यालयों में 10 कंप्यूटर का लैब बनवाया जायेगा। जिससे सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं को भी कंप्यूटर की शिक्षा भी प्राप्त हो सके।

आदेश के मुताबिक विद्यालयों से कंप्यूटर चोरी की घटनाएं हुई हैं। इसलिए विद्यालयों में कंप्यूटर लगने से पहले सुरक्षाकर्मी की तैनाती की जाएगी। कंप्यूटर शिक्षक (आईसीटी इंस्ट्रक्टर) के लिए भी एजेंसी का चयन विभाग के द्वारा कर दिया गया है। इसलिए इन्हें भी विद्यालयों की जिम्मेदारी जल्द देने को कहा गया है। डीईओ को निर्देश दिया गया है कि वह विभाग द्वारा चयनित 20 एजेंसी में से किसी एक एजेंसी से अपने जिले के विद्यालयों में कंप्यूटर या लैपटॉप लगवा सकते हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...