रांची : 60:40 वाली नियोजन नीति के विरोध का आज दूसरा दिन है। झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन ने इस नियोजन नीति के विरोध में दो दिनों का झारखंड बंद का आह्वान किया है। इस दो दिनों के झारखंड बंद का आज दूसरा दिन है।

राज्य के विभिन्न जिलों में झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के बैनर तले छात्र सड़क जाम कर रहे हैं। बंद के दूसरे दिन रांची-पटना हाइवे को ओरमांझी के पास जाम कर दिया। सुबह 6:15 से ही जाम कर दिया गया है। जिससे उस मार्ग में आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया । गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। लंबी दूरी के सफर करने वाले लोग जाम में फंसे। वहीं बूटी मोड़ के पास से जितेन्द्र कुमार महतो और संजय महतो को हिरासत में लेकर रांची खेलगांव थाना लाया गया है।

इस बीच आंदोलन कर रहे छात्र के साथ कई स्थानों पर पुलिस जवानों के साथ हल्की बकझक और ग्रीन होटल के पास एक छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।

छात्राओं द्वारा ‘हेमंत सरकार होश में आओ 60-40 वाली नियोजन नीति नहीं चलेगी’ आदि कई नारे लगाए जा रहे थे। झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के नेता देवेंद्र महतो को दिन में हिरासत में ले लिया गया था. शाम को 6 बजे के बाद सभी को रिहा कर दिया गया. इसके साथ ही दो दिवसीय झारखंड बंद का समापन हो गया।

खतियान आधारित नियोजन नीति बनाने की मांग और सरकार द्वारा निकाली गई नियुक्ति को रद्द करने की मांग को लेकर झारखंड स्टूडेंट यूनियन के आह्वान पर बुलाए गए झारखंड बंद का साहिबगंज में दूसरे दिन भी असर देखा गया। रविवार सुबह आदिवासी हॉस्टल के छात्र सड़क पर उतरकर शहर के कई स्थानों पर बैरिकेटिंग लगाकर सड़क जाम कर दिया। शहर में घूम-घूम कर छात्रों द्वारा दुकानें बंद कराए जा रहे थे। वाहनों का परिचालन भी पूरी तरह से ठप कर दिया गया था। दुकाने बंद रहने की वजह से शहर में सन्नाटा पसरा हुआ था।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...