नई दिल्ली: कोल इंडिया की सब्सिडियरी कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने माइनिंग सर्वेयर, माइनिंग सरदार और अन्य पदों पर भर्ती के आवेदन मांगे हैं। माइनिंग सरदार की 350 और डिप्टी सर्वेयर की 55 वैकेंसी हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया secl-cil.in पर कल यानी तीन फरवरी से शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2023 है। फीस का भुगतान 24 फरवरी 2023 तक किया जा सकता है। भरा हुए आवेदन पत्र की कॉपी डाक से भी भेजनी होगी। यह 7 मार्च तक दिए गए पते पर पहुंच जानी चाहिए।

शैक्षिक योग्यता

माइनिंग सरदार, टेक्निकल एंड सुपरवाइजरी ग्रेड सी 10वीं पास, एवं माइनिंग सरदारशिप सर्टिफिकेट। फर्स्ट एड एंड गैस टेस्टिंग सर्टिफिकेट या 10वीं पास, एवं माइनिंग इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा, ओवरमैन सर्टिफिकेट ऑफ कंपीटेंसी।डिप्टी सर्वेयर, टेक्निकल एंड सुपरवाइजरी ग्रेड सी 10वीं पास। सर्वे सर्टिफिकेट ऑफ कंपीटेंसी

आयु सीमा

18 से 30 साल। एससी व एसटी को पांच वर्ष एवं ओबीसी – को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

सैलरी

माइनिंग सरदार- 31852.56 रुपये प्रति माह डिप्टी सर्वेयर 31852.56 रुपये प्रति माह

आवेदन फीस

जनरल, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस कैटेगरी – 1180 एससी, एसटी, दिव्यांग के लिए कोई फीस नहीं।

परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि की जानकारी बाद में दी जाएगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...