चंडीगढ़। कड़ाके की पड़ रही ठंड के बीच हरियाणा सरकार ने सर्दियों की छुट्टियों की घोषणा कर दी है। नोटिस के अनुसार, 1 से 15 जनवरी तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी। इस संबंध में एक नोटिस हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक हैंडल के माध्यम से शेयर हुए है। ट्वीट में लिखा है कि हरियाणा सरकार ने बढ़ती सर्दी को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी, 2024 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा. इस दौरान सभी स्कूल बंद रहेंगे।

इसके साथ ही अन्य राज्यों में भी तापमान में गिरावट देखी गई है। इसके चलते कई राज्यों के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों (Winter Vacation) की तारीख घोषित कर दी गई है। हाल ही में झारखंड और पंजाब सरकार ने शीतलहर के चलते स्कूलों में विंटर वेकेशन का नोटिस जारी किया था। इसके अलावा राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में भी विंटर वेकेशन की तारीखें जारी कर दी गई हैं।

नोटिस के अनुसार, सभी सरकारी और निजी स्कूल 16 जनवरी, 2024 को फिर से खुलेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय ने स्कूलों से कार्यक्रम का अनुपालन सुनिश्चित करने का भी अनुरोध किया है. मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा का न्यूनतम तापमान अगले एक हफ्ते तक 7 डिग्री तक रहेगा. इसी स्थिति को देखते हुए सरकार द्वारा छुट्टियों की घोषणा की गई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...