मणिपुर। कोरोना ने एक बार फिर देश में हड़कंप मचा दिया है। कई राज्यों में स्थिति बिगड़ गयी है, जिसके बाद अब स्कूलों को बंद करने तक के आंदेश देने पड़े हैं। मणिपुर में राज्य सरकार ने कोरोना बढ़े मामले के बीच स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। कोरोना के बढ़े मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने 24 जुलाई तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।

राज्य सरकार ने अपने निर्देश में कहा है कि कोरोना के फैलाव को रोकने और स्कूली बच्चों को बचाने के लिए स्कूलों को बंद करना जरूरी हो गया है। राज्य सरकार ने सरकारी और निजी दोनों तरह के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। दरअसल मणिपुर में कोरोना से हालात बिगड़ गये हैं। राज्य में कोरोना से पाजेटिविटी रेट बढ़कर 15 प्रतिशत हो गयी है।

आपको बता दें कि कोरोना ने पूरे देश में कोहराम मचा दिया है। देश के कई राज्यों में कोरोना ने स्थिति बेहाल कर दी है। झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में कोरोना की वजह से हालात बिगड़ रहे हैं। झारखंड में तो पिछले दिनों कोरोना से मौत भी आयी है। हालांकि अभी स्कूलों को बंद करने की स्थिति नहीं आयी है, लेकिन अगर हालात पर काबू नहीं किया गया तो स्थिति बिगड़ सकती है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...