SBI अपने ग्राहकों के लिए लाया आकर्षक स्कीम जिसमे मिलेंगे कई ज्यादा ब्याज, वन टाइम इन्वेस्टमेंट के तहत होगी मोटी कमाई

स्‍टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए बहुत ही भरोसेमंद और आकर्षक स्कीम ले।कर आया है. सुरक्षित निवेश और गारंटीड रिटर्न के लिए ये स्कीम्स बेहतर मानी जाती है. अगर आप भी किसी ऐसी स्कीम की तलाश कर रहे हैं जिसमें एक बार पैसा लगाने के बाद आपको रेगुलर फिक्‍स्‍ड इनकम मिलती रहे तो आपके लिए एसबीआई की एन्युटी डिपॉजिट स्कीम एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है.

एसबीआई की इस स्कीम के तहत आपको एकमुश्‍त पैसा जमा करना होता है. उसके बाद हर महीने ब्‍याज के साथ गारंटीड कमाई होती है. इस स्कीम में हर महीने प्रिंसिपल अमाउंट के साथ ब्याज दिया जाता है. ब्याज की कैलकुलेशन अकाउंट में जमा राशि पर हर तिमाही में कम्‍पाउंडिंग किया जाता है.

एन्युटी डिपॉजिट स्‍कीम के तहत जमा राशि पर आपको सेविंग्‍स अकाउंट से ज्‍यादा ब्याज दिया जाता है. बता दें कि इस स्‍कीम में डिपॉजिट पर वही ब्‍याज मिलता है, जो बैंक के टर्म डिपॉजिट यानी एफडी पर मिलता है. इस स्कीम में मैक्सिमम डिपॉजिट की कोई लिमिट नहीं है. वहीं, मिनिमम डिपॉजिट कम से कम 1000 रुपये रुपये मंथली एन्यूटी के हिसाब से करना होगा. इसमें आपको बैंक की ओर से यूनिवर्सल पासबुक भी जारी किया जाएगा. इस स्‍कीम के तहत निवेश 36, 60, 84 या 120 महीने के लिए किया जा सकता है।

एसबीआई की एन्युटी डिपॉज़िट स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो आप किसी भी नजदीकी ब्रांच में जाकर इसमें रजिस्टर करवा सकते हैं. यह स्कीम एसबीआई की सभी ब्रांचों में उपलब्‍ध है. स्‍कीम के अकाउंट को बैंक की एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर भी कराया जा सकता है.

CM हेमंत सोरेन का फोटो लगा अस्पताल कर रहे आयुष्मान घोटाला : बिना किडनी स्टोन निकाले डकार ली इलाज की राशि..

Related Articles

close