सावन स्पेशल : हिंदू पंचांग के अनुसार सावन को सभी महीनों में बहुत शुभ माना जाता है क्योंकि इस मास में भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं. शिव भक्तों को पूरे साल सावन माह का बेसब्री से इंतजार रहता है. मान्यता है कि श्रावण के हर सोमवार पर शिवलिंग का रुद्राभिषेक और जलाभिषेक करने पर तमाम कष्ट दूर हो जाते हैं और जीवन खुशियों से भर जाता है.

इस साल सावन 59 दिनों का होगा. पंचांग के अनुसार 19 साल बाद सावन पर बहुत ही खास संयोग बन रहा है, जिसमें पूरे महीने शिव और माता पार्वती दोनों की असीम कृपा प्राप्त होगी.

आइए जानते हैं साल 2023 में सावन कब शुरू होगा, कितने सावन सोमवार होंगे, कितने मंगला गौरी व्रत होंगे और क्या है शुभ संयोग

सावन माह 4 जुलाई 2023 से शुरू होगा और इसका समापन 31 अगस्त 2023 को रन पूर्णिमा पर होगा. इस बार सावन की शुर पहले मंगला गौरी व्रत से हो रही है. 19 साल म ऐसा दुर्लभ संयोग बना है कि श्राव में अधिकमास होने के कारण 8 सावन सोमवार (Sawan somwar vrat 2023) और 9 गौरी व्रत (Mangla gauri vrat 2023) अ ऐसे में महादेव और माता पार्वती की कृपा पाने के लिए भक्तों को 2 महीने का अवसर प्राप्त होगा. इस बार सावन में अधिकमास 18 जुलाई 2023 से शुरू होगा और 16 अगस्त 2023 को खत्म होगा.

सावन सोमवार 2023 लिस्ट

पहला सोमवार- 10 जुलाई 2023

दूसरा सोमवार 17 जुलाई 2023

तीसरा सोमवार- 24 जुलाई 2023

चौथा सोमवार- 31 जुलाई 2023

पांचवा सोमवार- 07 अगस्त 2023

छठा सोमवार- 14 अगस्त 2023

सातवां सोमवार 21 अगस्त

आठवां सोमवार – 28 अगस्त

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...