जमशेदपुर: विधायक सरयू राय फिर नाराज हैं। इस बार उनकी नाराजगी सोनारी स्थित स्वर्णरेखा नदी तट पर आरती को लेकर निर्माण कार्य को लेकर है। सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो और फोटो अपलोड कर विधायक सरयू राय ने मंत्री बन्ना गुप्ता और जमशेदपुर के डीसी को भी आड़े हाथों लिया है। उन्होंने लिखा है कि दोमुहान जमशेदपुर से आज जो तस्वीर और वीडियो आए हैं, वे कानूनी और प्रशासनिक दृष्टिकोण से चिंताजनक हैं।

उन्होंने उपायुक्त के खड़े होने पर सवाल उठाते हुए कहा है कि जिनपर कायदा-कानून का क्रियान्वयन करने का दायित्व सरकार ने डाला है, यदि उनका ही आचरण नियम-कानून के विपरीत होगा, इन प्रावधानों का उल्लंघन करने वाला होगा तो राज्य में विधि व्यवस्था कैसे बहाल होगी।

मंत्री बन्ना गुप्ता को आड़े हाथों लेते हुए पूछा है कि यहां हो रहे निर्माण की प्रकृति और प्रकार क्या हैं? इसका डिजाइन क्या है? इसका प्राक्कलन तैयार हुआ है या नहीं? प्राक्कलन की तकनीकी एवं वित्तीय स्वीकृति हुई है या नहीं? यही नहीं उन्होंने पूछा है कि इसके अतिरिक्त नदी पर जिस विभाग का अधिकार है, उसकी और पर्यावरण की स्वीकृति इस कार्य के लिए प्राप्त है या नहीं?

सरयू राय ने कहा है कि ऐसी परिस्थिति में उनके पास इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है कि मैं इस मामले में उच्च न्यायालय या एनजीटी जाऊं. यदि कानून का रखवाला ही कानून तोड़ने लगेगा तो न्यायपालिका के पास जाना ही विकल्प है. उन्होंने कहा है कि अगले मंगलवार को यह मामला उच्च न्यायालय के सामने उठाऊंगा
सरयू राय ने जिला के उपायुक्त को भी निशाने पर लेते हुए कहा है कि उपायुक्त भी इस प्रकार के कार्य को बढ़ावा दे रही हैं. उन्होंने कहा कि मंत्री, उपायुक्त, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी वहां मौजूद रहकर कार्य का निरीक्षण रहे हैं. यह भी पता नहीं है कि इस कार्य के लिए निधि कहां से आएगी, लेकिन काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. ठेकेदारों और जेएनएसी के पोकलेन, जेसीबी जबरन काम पर लगाए गये हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...