Sarkari Naukari: 45000 पदों पर स्वास्थ्य विभाग में होगी भर्तियां, देखिये किन-किन पदों पर होने वाली है नियुक्तियां, नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी

Government JOB: चुनाव के ठीक पहले फिर से नौकरियों की बाढ आ गयी है। एक तरफ जहां पंचायती राज विभाग ने 15,610 पदों पर नियुक्तियां होगी, वहीं स्वास्थ्य विभाग में भी बंपर नौकरियां आने वाली है। विभाग की ओर से यह वैकेंसी इसी वित्तीय वर्ष में पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग ने 45,000 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसे चार माह के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

इससे पहले स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को 45 हजार पदों पर नई भर्ती की घोषणा की थी। गुरुवार को मंत्री मंगल पांडे की ओर से स्वास्थ्य विभाग सभागार में एक बैठक हुई थी। जिसमें प्रदेश के युवाओं को जॉब देने के लिए निर्णय लिया गया।

स्वास्थ्य मंत्री ने जनता को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था सरकार की पहली प्राथमिकता बताया। स्वास्थ्य विभाग में मुख्यालय स्तर से लेकर क्षेत्रीय एवं स्वास्थ्य उपकेन्द्र स्तर तक की सभी रिक्त पदों पर चार माह के अंदर नियुक्ति करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को दिया गया। इसके तहत विभिन्न पदों पर 45 हजार नियुक्तियों का निर्णय लिया गया है।

जिन रिक्त पदों पर ये नियुक्तियां की जाएंगी उनमें सहायक प्राध्यापक के 13,319 पद, विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी के 3,523 पद, सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के 396 पद, सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी (संविदा) के 1290 पद, दंत चिकित्सक के 64 पद, सिस्टर ट्विटर के 365 पद, नर्स के 6298 पद, एएनएम के 15089 पद, फार्मासिस्ट के 3637 पद, एक्स-रे टेक्नीशियन के 803 पद, ओटी असिस्टेंट के 1326 पद, ईसीजी टेक्नीशियन के 163 पद, लैब टेक्नीशियन के 3080 पद, 'ड्रेसर' के 1562 पद और सीएचओ (संविदा) के 4500 पद शामिल हैं.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि सरकार राज्य की जनता को सभी प्रकार की चिकित्सा सेवा मुफ्त में उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित है। साथ ही, राज्य की जनता को अपने ही राज्य में रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करना सरकार की मंशा है।
स्वास्थ्य विभाग में इन पदों पर भर्ती
• विशेष चिकित्सा पदाधिकारी के 3523 पद
• सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के 396 पद
• सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी (संविदा) के 1290 पद
• डेंटिस्टच के 64 पद
• सिस्टर ट्यूटर के 362 पद
• नर्स के 6298 पद
• एएनएम के 15089 पद
• फार्मासिस्ट के 3637 पद
• एक्सरे टेक्नीेशियन के 803 पद
• ओटी असिस्टेंट के 1326 पद
• ECG टेक्नीकशियन के 163 पद
• लैब टेक्नीकशियन के 3080 पद
• ड्रेसर के 1562 पद
• सीएचओ (संविदा) के 4500 पद

आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग में नियुक्तियों का मामला लंबे समय से अटका हुआ है. राज्य सरकार का आर्थिक सर्वे (2023-24) कहता है कि राज्य में स्थाई डॉक्टरों के 12895 पदों के विरुद्ध 7144 डॉक्टर ही कार्यरत हैं. संविदा वाले डॉक्टरों के भी लगभग आधे पद खाली हैं. सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार संविदा वाले डॉक्टरों के स्वीकृत पद 4751 हैं जबकि कार्यरत मात्र 2720 हैं.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story