Sarkari Naukari: इंडियन कोस्ट गार्ड में निकली है भर्तियां, कल से करें आवेदन, जानिये योग्यता, आयु और चयन प्रक्रिया

Indian Coast Guard Recruitment 2024 Apply Online: इंडियन कोस्ट गार्ड में नौकरी बहुत ही शानदार होती है। अच्छी सैलरी के साथ वर्दी वाली रॉयल लाइफ भी। कई युवाओं का सपना कोस्ट गार्ड में जाने का होता है। (Sarkari Naukri) करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। इस भर्ती के जरिए कोस्ट गार्ड में नाविक के पदों पर बहाली की जाएगी. इसके लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 फरवरी से शुरू होगी। अगर आप 12वीं पास कर चुके हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। इंडियन कोस्ट गार्ड ने नाविक पदों के लिए एक भर्ती नोटिफिकेशन निकाली है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 फरवरी से शुरू होगी जो 27 फरवरी तक चलेगी। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे भारतीय तट रक्षक की आधिकारिक वेबसाइट joinIndiancoastguard.cdac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए इंडियन कोस्ट गार्ड में कुल 260 रिक्तियों को भरा जाना है।

आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों का जन्म 1 सितंबर 2002 से 31 अगस्त 2006 के बीच होना चाहिए।

क्वालिफिकेशन
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को काउंसिल ऑफ बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (सीओबीएसई) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से मैथ और फिजिक्स के साथ 10+2 पास होना चाहिए।

एप्लीकेशन फीस
उम्मीदवारों (एससी/एसटी उम्मीदवारों को छोड़कर, जिन्हें शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है) को 300/- रुपये का शुल्क देना होगा। ये भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से नेट बैंकिंग का उपयोग करके या वीज़ा/मास्टर/मेस्ट्रो/रुपे क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई का उपयोग करके दिया जा सकता है। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार भारतीय तट रक्षक की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं। बता दें कि डिटेल नोटिफिकेशन भारतीय तटरक्षक बल की आधिकारिक वेबसाइट join Indiancoastguard.cdac.in पर उपलब्ध है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story