Sarkari Naukari: शिक्षा विभाग में निकली है बंपर भर्तियां, 46000 पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती, जानिये आखिरी तारीख, सैलरी और चयन प्रक्रिया

पटना। बीपीएससी ने 40,247 पदों पर प्रधान शिक्षक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रिंसिपल के 6061 पदों के लिए आवदेन करने की आखिरी तारीख को बढ़ा दी है। इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल तक निर्धारित की गई थी। अब 10 अप्रैल तक अभ्यर्थी www.bpsc.nic.in पर जाकर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

आपको बता दें कि प्रधान शिक्षकों के लिए जो नियुक्ति निकाली गई है, उनमें सामान्य वर्ग के लिए 10081 पद, EWS वर्ग के लिए 4028, अनुसूचित जाति के लिए 8041, अनुसूचित जनजाति के लिए 808, अति पिछड़ा वर्ग 10056 और पिछड़ा वर्ग के लिए 7245 पद शामिल है। वहीं, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रिंसिपल के 6061 पदों पर भर्ती निकली है। इसमें अनारक्षित वर्ग के लिए 1340 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 576, अनुसूचित जाति के लिए 1283, अनुसूचित जनजाति के लिए 128, अति पिछड़ा वर्ग 1595, पिछड़ा वर्ग के लिए 1139 पद शामिल है।

प्रधान शिक्षक क्लास 1 से 8 तक के लिए प्राचार्य होंगे। वहीं प्रधानाध्यापक जो प्रिंसिपल बनेंगे, वह क्लास 9 से 10 और 11 से 12 के लिए होंगे। प्रधान शिक्षकों को 30,500 रुपए मिलेगा। इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से समय-समय पर किए जाने वाले वेतन पुनरीक्षण के समय वेतन बढ़ाया जाएगा। वहीं क्लास 9 से 12 तक के प्रिंसिपल को मूल वेतन के रूप में 35000 रुपए एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर देय अनु मान्य भत्ता मिलेगा।

इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। पहले पाठ में सामान्य अध्ययन की परीक्षा होगी। दूसरे पाठ में डीएलएड विषय की परीक्षा होगी। कुल 150 अंकों की परीक्षा होगी। इसके लिए शिक्षकों को 2.30 घंटे का समय दिया जाएगा। लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय (MCQ Objective) आधारित होगी। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story