Sarkari Naukari 2024: 1377 पदों पर नवोदय विद्यालय में निकली है वैकेंसी, क्लर्क से लेकर ट्रांसलेटर सहित 10 से ज्यादा पदों पर 1377 की होगी नियुक्तियां, देखिये डिटेल
Navodaya Vidyalaya Recruitment: नवोदय विद्यालय में बंपर भर्तियां निकली है। जो उम्मीदवार नवोदय विद्यालय में नॉन टीचिंग भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, उनके लिए जरूरी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) में विभिन्न गैर-शिक्षण पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण की समय सीमा बढ़ा दी है। बता दें कि पहले, आवेदन पत्र भरने और ऑनलाइन भुगतान करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल थी। अब जब लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया गया है तो इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/NVS पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि अब इच्छुक व योग्य उम्मीदवार एनवीएस नॉन टीचिंग भर्ती के लिए 7 मई तक आवेदन कर सकते हैं, जो कि लास्ट डेट है। उम्मीदवार इस तिथि तक अप्लाई कर दें।
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने आवेदन पत्र सुधार विंडो को 9 मई से बढ़ाकर 11 मई कर दिया है। प्रारंभ में, फॉर्म सुधार की अवधि 2 मई से 4 मई तक निर्धारित की गई थी। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं।
Navodaya Vidyalaya Recruitment: कैस करें अप्लाई
• सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक भर्ती पोर्टल 'exams.nta.ac.in/NVS' या 'nvs.ntaonline.in' पर जाएं।
• इसके बाद होमपेज पर "पंजीकरण/लॉगिन" टैब पर क्लिक।
• इसके बाद नई विंडो में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
• इसके बाद जेनरेट किए गए क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें।
• इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें और भुगतान के लिए आगे बढ़ें।
• आखिरी में भविष्य के लिए एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट करें।
NVS Recruitment: वैकेंसी डिटेल
अधिसूचना से मिली जानकारी के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 1377 पदों को भरा जाएगा। इनमें-
• महिला स्टाफ नर्स: 121 पद
• सहायक अनुभाग अधिकारी: 5 पद
• ऑडिट असिस्टेंट: 12 पद
• कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी: 4 पद
• कानूनी सहायक: 1 पद
• स्टेनोग्राफर: 23 पद
• कंप्यूटर ऑपरेटर: 2 पद
• कैटरिंग सुपरवाइजर: 78 पद
• जूनियर सचिवालय सहायक: 381 पद
• इलेक्ट्रीशियन सह प्लम्बर: 128 पद
• लैब अटेंडेंट: 161 पद
• मेस हेल्पर: 442 पद
• एमटीएस: 19 पद