Bigg Boss 19 में अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट! सलमान खान सिर्फ 3 महीने, फिर आएंगे ये 3 बड़े नाम…

नई दिल्ली: अगर आप ‘बिग बॉस’ के जबरदस्त फैन हैं तो तैयार हो जाइए इस बार के सीज़न में चौंकाने वाले बदलाव के लिए! हर साल की तरह इस बार भी सलमान खान शो का चेहरा तो होंगे, लेकिन सिर्फ तीन महीने के लिए। जी हां, बिग बॉस 19 में मेकर्स ने इस बार ऐसा ट्विस्ट जोड़ा है जो शायद अब तक कभी नहीं देखा गया।
सलमान खान सिर्फ 3 महीने! फिर कौन?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान इस सीज़न की मेज़बानी सिर्फ शुरुआती 90 दिनों (तीन महीने) तक ही करेंगे। इसके बाद शो की कमान सम्भाल सकते हैं तीन नए सेलेब्स—
फराह खान, करण जौहर, और अनिल कपूर।
हालांकि यह अब तक साफ नहीं हुआ है कि ये तीनों बारी-बारी से आएंगे या किसी एक को पूरा शेष सीज़न होस्ट करने दिया जाएगा। लेकिन एक बात तय है— ग्रैंड फिनाले एक बार फिर सलमान खान ही करेंगे।
5 महीने चलेगा शो, शुरुआत OTT से
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग बॉस 19 इस बार करीब 5 महीने तक चलेगा।
इसकी संभावित शुरुआत 29 या 30 अगस्त से हो सकती है।
सबसे बड़ी बात ये है कि इस बार एपिसोड पहले JioCinema (ओटीटी) पर आएंगे और फिर कुछ देर बाद टीवी पर टेलीकास्ट होंगे।
कंटेस्टेंट और वाइल्ड कार्ड एंट्री
इस सीज़न में लगभग 15 कंटेस्टेंट होंगे।
इसके अलावा, 3 से 5 वाइल्ड कार्ड एंट्री भी की जाएंगी।
खबरों की मानें तो अब तक 20 से ज्यादा स्टार्स को अप्रोच किया जा चुका है।
क्या है मेकर्स की स्ट्रैटेजी?
शो की लोकप्रियता को और बढ़ाने के लिए अब मेकर्स नई रणनीति आज़मा रहे हैं। अलग-अलग होस्ट और लंबा सीज़न दर्शकों की उत्सुकता बनाए रखने के लिए अहम कदम माना जा रहा है। सलमान खान के बाद कौन लेगा जिम्मा, यह रहस्य बना हुआ है — और यही रहस्य दर्शकों को बांधे रखने में कारगर हो सकता है।