Salary of contract workers will increase

रांची। राज्य में अनुबंध कर्मियों के लिए राहत भरी ख़बर है।लंबे समय से मानदेय बढ़ोतरी की मांग कर रहे कर्मियों के लिए केंद्र सरकार ने नई HR पॉलिसी को मंजूरी दी है। इस पॉलिसी के लागू होने से कर्मियों के मानदेय में इजाफा होगा।

नई पॉलिसी से क्या होगा फायदा

झारखंड राज्य आजीविका लाइवलीहुड सोसाइटी (JSLPS ) के अधिकारियों व कर्मियों का वेतन- मानदेय बढ़ेगा. भारत सरकार से प्राप्त मॉडल मानव संसाधन प्रणाली के प्रावधानों को झारखंड में भी लागू किया जायेगा. इस नियमावली में नयी एचआर पॉलिसी तय की गयी है, जिसमें वेतन संरचना का भी बदलाव होगा. राज्य सरकार ने इसे शासी निकाय की बैठक में अंगीकृत करने का फैसला लिया है.

क्या कहते हैं अधिकारी

अधिकारियों का कहना है कि अभी भी कई कर्मियों का वेतन काफी कम है। ऐसे में अब भारत सरकार के मानव संसाधन प्रणाली को अंगीकृत करने के फैसले से इसका सीधा लाभ जेएसएलपीएस को होगा. ग्रामीण विकास सचिव चंद्रशेखर ने बताया कि जल्द ही इस दिशा में विभाग अग्रतर कार्रवाई करेगा.

मंत्री आलमगीर आलम ने कहा

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने इस संबंध में स्वीकृति प्रदान कर दी है. इस पॉलिसी के लागू होने से जेएसएलपीएस के अधिकारियों व कर्मियों के वेतन में अच्छी-खासी बढ़ोतरी हो जायेगी. पूर्व में भी जेएसएलपीएस के अधिकारियों-कर्मियों का वेतन बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार हुआ था,परंतु लागू नहीं किया जा सका था।अब इस पॉलिसी के तहत जल्द प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाया जा सकेगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...