बोकारो । सेल/ बोकारो इस्पात संयंत्र के कोक ओवन के सुदर्शन कैंटीन में क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ(एच.एम.एस) द्वारा आहुत दिनांक 13 दिसंबर 2022 से कोक ओवन के अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल एवं ऐतिहासिक बनाने हेतु कोक ओवन के ठेका मजदूरों की मीटिंग हुई। मीटिंग को संबोधित करते हुए संघ के महामंत्री सह सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान सेल/बोकारो प्रबंधन शोषण की सारी हदों को पार कर चुका है ।

संबोधित करते हुए राजेंद्र सिंह

बंधुआ मजदूरी और दास प्रथा से मुक्ति के लिए मजदूर अब आर-पार की लड़ाई का मन बना चुके हैं । 15 अक्टूबर 2022 को नंदकुमार जो बैटरी नंबर 2 में कार्य कर रहे थे कार्य के दौरान ओवन टॉप पर फिसल कर गिरे और जल कर घायल हो गए,फिर उन्हें प्लांट मेडिकल ले जाया गया जहां उनका ब्लड प्रेशर,पल्स और हार्ट नॉर्मल बताते हुए उनको बोकारो जेनरल अस्पताल में रेफर कर दिया गया । प्लान्ट मेडिकल के नार्मल हार्ट रिपोर्ट के बावजूद प्रबंधन ने साजिश कर ऐसा प्रोपगेंडा खड़ा किया कि इनको हार्ट अटैक आया है जबकि वास्तविकता यह थी कि नंदकुमार काफी बुरी तरह से जले हुए थे ।

प्रबंधन और चिकित्सकों ने जलने की दुर्घटना को छुपाने के लिए मृतक के जलने का इलाज भी नहीं होने दिया। अंततः इलाज के अभाव और प्रबंधन की तानाशाही के कारण हमारे मजदूर साथी ने तडप- तडप कर दम तोड़ दिया । 16 अक्टूबर 2022 को जब गुस्साए मजदूरों ने कोक ओवन का चक्का जाम किया तो प्रबन्धन की ओर से आश्वासन दिया गया कि अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जला हुआ या जलने से दुर्घटनाग्रस्त होने का रिपोर्ट आएगा तो हम इसे दुर्घटना मानते हुए मृतक के आश्रित को सारी सुविधाएं देंगे । पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने भी साफ-साफ साबित कर दिया कि मृतक को गंभीर बर्न इन्जुरी थी । मगर फिर भी इनकी बहानेबाजी चालू है। नंद कुमार का परिवार आज दाने-दाने को मोहताज है । क्या मृतक नंद कुमार को हक और इंसाफ से इसलिए महरूम किया जा रहा है कि वो एक खास वर्ग या जाति से थे ? क्या वर्तमान सेल/ बोकारो प्रबंधन के आला अधिकारी आजादी के 75 वर्षों के बाद भी वर्ण अथवा जाति प्रथा के घृणित भावना से ग्रसित हैं ?

राजेंद्र सिंह ने कहा की व्यगतिगत रूप से भी मिलकर सभी आला अधिकारियों से करबद्ध निवेदन किया कि एक गरीब को उसके हक से वंचित ना किया जाए । मगर करबद्ध निवेदन को इन्होंने मजदूरों की कमजोरी समझा। अब मजदूरों की वेदना आक्रोश में बदल चुकी है,अब निवेदन नहीं युद्ध होगा । अगर 12 दिसंबर 2022 तक मृतक नंदकुमार के आश्रित को संयंत्र में स्थाई नियोजन नहीं मिला तो 13 दिसंबर 2022 के सुबह 6:00 बजे से संपूर्ण कोकओवन अनिश्चित काल के लिए ठप रहेगा ।

बैठक में श्री सिंह के अलावे आर.के.सिंह, शशिभूषण, अनिल सिंह, भीष्म कुमार, जितेंद्र सिंह, सुमन पासवान, अमर बोराल, अरूण कुमार, गौतम सिंह चौधरी, नागेन्द्र कुमार, अभय शर्मा, हरेराम, धर्मेन्द्र पंडित, आनन्द कुमार, अमित यादव, मो जुम्मन, चुन्नु मिस्रा, उत्तम कुमार, मो सिराज, आदि ने संबोधित किया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...