बोकारो। स्टील आथिरिटी आफ इंडिया यानि सेल के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। परीक्षा पास कर अब कर्मचारी अधिकारी बन सकते हैं। सेल हेडक्वार्टर से इस बाबत निर्देश भी जारी हो गया है। बोकारो इस्पात संयंत्र संहित कंपनी के सभी इकाई में कार्यरत एस 6 से लेकर एस 11 ग्रेड के कर्मचारियों को कनीय अभियंता के पद पर प्रमोशन मिल सकेगा।

हालांकि इसके लिए एक विभागीय परीक्षा से होकर कर्मचारियों को गुजरना होगा। कर्मचारियों को इससे पहले 20 सितंबर तक आवेदन जमा करना होगा। प्रमोशन के लिए विभागीय परीक्षा 6 नवंबर को देशभर में सेल के 11 ईकाईयों में होगा। सुबह 10 बजे से होने वाली इस परीक्षा में पास होने वाले कर्मचारियों को प्रमोशन नियम के तहत जूनियर अफसर में पदोन्नति दी जायेगी।  

  • वैसे कर्मचारी जो की जो की 30 जून 2022 को एस- 6 ग्रेड में प्रवेश कर चुके हैं, वे जूनियर इंजीनियर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  •  वैसे कर्मचारी जो 2 वर्ष तक एस-6 से एस-11 ग्रेड में कार्यरत हैं और वह अभियंता की डिग्री हासिल किए हुए है, वे जेओ पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  •  वैसे कर्मचारी जो 5 वर्ष तक एस-6 से एस-11 ग्रेड में कार्यरत हैं और उनके पास डिप्लोमा, बीएससी या स्नातक की डिग्री है, वे जेओ पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  •  वैसे कर्मचारी जो एस-6 से एस-11 ग्रेड में 10 साल से कार्यरत हैं और उनके पास मैट्रिक या आइटीआइ की डिग्री है, वे जेओ पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  •  3 सितंबर 2022 तक संबंधित विषय में डिग्री हासिल करने वाले उम्मीदवार की जेओ पद के पात्र होंगे।
  • कुल 25 प्रश्नों के लिए दो घंटे की लिखित परीक्षा होगी। निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
  •  लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र आनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा।
  •  बोकारो, भिलाई, राउरकेला, बर्नपुर, दुर्गापुर, भद्रावती, सेलम, कोलकाता, दिल्ली, रांची और चंद्रपुर में लिखित परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
  • अनुसूचित जाति व जनजाति व दिव्यांग उम्मीदवारों को राष्ट्रपति के निर्देश तथा प्रासंगिक अधिनियम के तहत आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...