SAIL management served notice to the illegal occupier of the quarter, said – case will be filed

भवनाथपुर। सेल प्रबंधन द्वारा टाउनशिप स्थित आवासीय परिसर में अवैध रूप से क़वाटर पर कब्जा कर रह रहे लोगों को नोटिस थमाए जाने से हड़कम्प मच गया है। सेल प्रबंधन ने नोटिस के माध्यम से चेताया है कि अवैध रूप से रहने वाले लोग सेल का बिजली प्रयोग कर रहे हैं, जल्द आवास खाली करें नहीं तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
सेल के आवासीय परिसर में करीब 950 क्वार्टर है। इन आवास पर 50 फीसदी से ज्यादा लोग अवैध रूप से कब्जा कर वर्षों से रह रहे हैं। जिनमें भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही, पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव के चचेरे भाई दीपक प्रताप देव, आजसू के जयराम पासवान सहित अन्य विभिन्न छोटे छोटे दल के नेतागण एवं भवनाथपुर, केतार तथा खरौंधी प्रखंड के कई लोग क्वार्टर को कब्जा कर रहते हैं। सेल प्रबंधन राजनीतिक दल के लोगों को छोड़कर अन्य लोग को हमेशा लिखीत या मौखिक रूप से नोटिस जारी कर हड़काने का काम करते रहता है।


भवनाथपुर घाघरा चूना पत्थर खदान तथा तुलसीदामर डोलोमाइट खदान बंद होने के बाद से वर्त्तमान में सेल के महज 16 कर्मचारी तथा 06 अधिकारी मिलाकर कुल 22 कर्मी बचे हुए हैं।सेल प्रबंधन एक एक कर्मचारियों के नाम से 8 से 10 आवास आवंटित किए हुए हैं तथा एसबीआई, विद्यामंदिर, डीएवी स्कूल,पोस्ट ऑफिस, सीआईएसएफ के अलावा ठेकेदार के नाम आवास आवंटित किया गया है।
सेल प्रबंधन के पास सीआईएसएफ की एक कंपनी तैनात हैं जो बंद पड़े क्रशिंग प्लांट तथा जीएम आवास पर तैनात रहते हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...