2 हजार के नोट बदलने के नियम बदले, RBI ने जारी किए ये सर्कुलर

नई दिल्ली । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने 2000 रुपए का नोट बैंक में जमा करने या दूसरे नोटों से बदलने की तारीख 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी है. RBI ने सर्कुलर जारी करके कहा, ‘विड्रॉल प्रोसेस का तय समय खत्म होने के बाद, रिव्यू के आधार पर 2000 रुपए के नोट को जमा और बदलने की मौजूदा व्यवस्था 7 अक्टूबर 2023 तक बढ़ाने का फैसला किया गया.’

7 साल में बदल गई 2000 का नोट

2000 का नोट नवंबर 2016 में मार्केट में आया था। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोट बंद करने का ऐलान किया था। इनकी जगह नए पैटर्न में 500 का नया नोट और 2000 का नोट जारी किया गया था। हालांकि RBI साल 2018-19 से 2000 के नोटों की छपाई बंद कर चुका है। वहीं 2021-22 में 38 करोड़ 2000 के नोट नष्ट किए गए थे।

जानकारी के मुताबिक RBI के पास 3.42 लाख करोड़ रुपये के 2,000 रुपये के नोट जमा हुए हैं। आरबीआइ ने इसी वर्ष 19 मई को 2000 रुपये के नोटों को प्रचलन से वापस लेने का फैसला किया था. इन नोटों को बैंक शाखाओं में जमा करने या इनके बदले दूसरे मूल्य के नोट लेने को 30 सितंबर तक का समय दिया गया था। आरबीआइ ने लोगों से अंतिम तारीख से पहले 2000 के नोटों को खातों मा करने या बदलने का आग्रह किया था.

Gold Silver Price Today: शादी के सीजन में फिर बढ़ी मांग, जानें आज क्या है 24 कैरेट सोने की कीमत

Related Articles

close