महिला सिपाही की दिलेरी, शख्स की ऐसे बचायी जान, RPF ने की तारीफ, देखें VIDEO
कोलकाता। बस चंद सेकंड का ही फासला था, अगर महिला सिपाही ने बहादूरी ना दिखायी होती, तो जवान की ट्रेन से कटकर मौत तय थी। रौंगटे खड़े कर देने वाला ये मामला पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर रेलवे स्टेशन का है। पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो को आरपीएफ ने भी पोस्ट किया है।
यहां देखें वीडियो….
वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक व्यक्ति ट्रेन के स्टेशन की तरफ आने का इंतजार करता है और फिर जैसे ही ट्रेन की लाइट दिखाई देती है, वो प्लेटफार्म से कुदकर ट्रैक पर उतर जाता है और फिर पटरी पर सर रखकर सो जाता है। लेकिन उसी वक्त रेलवे स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ की एक लेडी कॉन्स्टेबल उसे देखते ही और फिर प्लेटफार्म से कूदकर उस युवक को खिचकर पटरी से दूर करती है। इतने में ट्रेन भी पूरी रफ्तार में पहुंच जाती है। महिला कांस्टेबल की सुझबूझ से व्यक्ति की जान बच गयी। लेडी कॉन्स्टेबल का नाम के. सुमति है। घटना का सीसीटीवी फुटेज आरपीएफ इंडिया ने ट्विटर पर पोस्ट किया है।
57 सेकंड के इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा है। हर कोई महिला कांस्टेबल की रिट्वीट कर तारीफ कर रहा है। वीडियो में एक शख्स रेलवे प्लेटफॉर्म पर खड़ा है और अचानक नीचे उतरकर ट्रैक पर लेट जाता है. उसने अपना सिर ट्रैक पर रख दिया था. आरपीएफ की कांस्टेबल के. सुमति उस आदमी को बचाने के लिए दौड़ती है और उसे समय पर सुरक्षित खींच लेती है. इस बीच प्लेटफॉर्म पर मौजूद दो अन्य लोग भी सुमति की मदद के लिए नीचे उतर आते हैं। इस तरह आत्महत्या करने की कोशिश करने वाले शख्स की जान बच जाती है।