भीषण सड़क हादसा : BJP विधायक की कार गिरी गहरी खाई में, बहु समेत 6 लोग गंभीर घायल..1 की मौत

उत्तर प्रदेश : लगातार सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच बहराइच में भीषण हादसा हो गया है. जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है एक की मौक पर ही मौत हो गई है. वहीं सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है. आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है.

बहराइच में सड़क हादसा

दरअसल बहराइच के लखनऊ नेशनल हाईवे पर देर रात करीब एक बजे भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. कार में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन घायलों में विधायक की बहु भी शामिल है। हादसे की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. जहां घायलों को उपचार के लिए लखनऊ रवाना कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार एक की मौत हो गई है.

भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह

महसी विधानसभा के भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह के करीबी व परिवार के सदस्य गुरुवार की रात लगभग 12 बजे लखनऊ के बहराइच से रवाना हो गए. इस दौरान जब गाड़ी लखनऊ- बहराइच हाइवे के भखरौली मोड़ पर पहुंची तो सामने से आ रही अज्ञात गाड़ी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई. और खाई में जाकर पलट गई.

घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और सीएमओ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा. जहां से डॉक्टरों ने घायलों को लखनऊ रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही विधायक सुरेश्वर सिंह मौके पर पहुंच गए. अभी वह घायलों के साथ अस्पताल में मौजूद हैं.

बीजेपी विधायक अरविंद गिरी को हार्ट अटैक ... लखनऊ ले जाते वक्त रास्ते में हुआ निधन...

Related Articles

close