Road Accident: सड़क हादशे मे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, दो घायल
सड़क हादसे मे एक ही परिवार के दो बच्चों सहित चार लोगों की लखनऊ इलाके के रहीमाबाद क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए, जिनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक पूरा परिवार लखनऊ से वैगन आर कार से रात को संडीला लौट रहे थे. लखनऊ-हरदोई हाईवे पर रहीमाबाद थाना क्षेत्र के जिन्दौर गांव के सामने आगे चल रहे ट्रक में पीछे से कार अनियंत्रित होकर घुस गई, जिसमे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मलिहाबाद सीएचसी भेजा जहां डॉक्टरों ने 4 लोगो को मृतक घोषित कर दिया और 2 को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया और चारों शवों को लेकर घर लौट आए. अचानक हुई चार मौतें से परिवार वालों में कोहराम मचा है. फिलहाल परिजनों ने पोस्टमार्टम सहित किसी भी पुलिस कार्रवाई से इनकार किया है.